बदला कांग्रेस का संविधान- CWC में युवाओं महिलाओं समेत इन्हें आरक्षण

कार्यसमिति में पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यकों के लिए 50% आरक्षण का प्रावधान रखा गया है।

Update: 2023-02-25 09:49 GMT

रायपुर। राजधानी में आयोजित किए जा रहे कांग्रेश के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी संविधान में कई बड़े बदलाव करते हुए अब कागज के बजाय सिर्फ डिजिटल सदस्यता ही दी जाएगी और डिजिटल रिकॉर्ड ही रखे जाएंगे। कार्यसमिति में पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यकों के लिए 50% आरक्षण का प्रावधान रखा गया है।

शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किए जा रहे कांग्रेस के 85 वें महा अधिवेशन में कई बड़े बदलाव पार्टी संविधान में किए गए हैं। नए बदलाव के अंतर्गत अब कांग्रेस में सिर्फ डिजिटल तौर पर ही कार्यकर्ताओं को सदस्यता दी जाएगी और रिकॉर्ड भी डिजिटल लिखी रखे जाएंगे।

कार्यसमिति में पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं एवं युवाओं के अलावा अल्पसंख्यकों के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण का ऐलान किया गया है। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों की संख्या में भी इजाफा किए जाने का फैसला अधिवेशन में लिया गया है, अब राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्यों की संख्या 25 से बढ़ाकर 35 कर दी गई है।

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं गौरवशाली महसूस कर रहा हूं। बीजेपी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में चारों तरफ नफरत का माहौल बना हुआ है। हम सभी उस गौरवशाली विरासत की नुमाइंदगी कर रहे हैं जिसे महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सरोजिनी नायडू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपने समर्पण से सींचा है।

Tags:    

Similar News