ओवैसी की वजह से सांसदों की शपथ में बदलाव- अब MP नहीं लगा सकेंगे..
जिस पर लोकसभा के अन्य सांसदों ने आपत्ति जताई थी।
नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर की ओर से सांसदों के लोकसभा में शपथ के नियमों में बदलाव करते हुए सांसदों की शपथ के बाद अब किसी भी तरह का नारा लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने अध्यक्ष के निर्देशों में निर्देश एक में नया नियम शामिल करते हुए अब सदस्यों के नारे लगाने पर रोक लगा दी गई है। लोकसभा सदस्य चुने गए नेता अब केवल सदन में शपथ लेंगे और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। इस दौरान किसी भी सांसद को किसी भी अन्य शब्द या अन्य किसी मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने की अनुमति नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन जब सांसदों को शपथ ग्रहण कराई गई थी तो एआइएमआइएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण करने के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था। जिस पर लोकसभा के अन्य सांसदों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद कई अन्य सांसदों ने भी अलग-अलग नारे सदन के भीतर लगाए थे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जय हिंद और जय संविधान का नारा शपथ के बाद बुलंद किया था।