गवर्नर के फ्लोर टेस्ट के आदेश को चुनौती- शिवसेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट

गवर्नर के फ्लोर टेस्ट के आदेशों के खिलाफ महाराष्ट्र का संकट एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

Update: 2022-06-29 06:12 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के भीतर चल रही सत्ता की लड़ाई बार-बार सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंच रही है। गवर्नर के फ्लोर टेस्ट के आदेशों के खिलाफ महाराष्ट्र का संकट एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शिवसेना ने गवर्नर के बहुमत परीक्षण के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देते हुए याचिका दाखिल कर दी है। जिस पर आज शाम 5,00 बजे सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुनवाई की जायेगी।

बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा के भीतर गवर्नर के फ्लोर टेस्ट आदेशों के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अपनी याचिका दाखिल की है। शिवसेना की ओर से अदालत में दी गई याचिका में कहा गया है कि इस मामले पर आज ही सुनवाई की जाए, क्योंकि गवर्नर की ओर से दिए गए फ्लोर टेस्ट के आदेशों की स्थिति में सुप्रीम कोर्ट जाने के अलावा शिवसेना के पास कोई रास्ता नहीं है। अदालत की ओर से आज शाम 5.00 बजे सुनवाई का समय निर्धारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार की रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी सौंपी थी, उसके बाद गवर्नर ने बृहस्पतिवार की सवेरे राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया था।

याचिका दाखिल किए जाने को लेकर शिवसेना सांसद संजय रावत ने कहा है की दर्जन भर विधायकों के निलंबन का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, ऐसे हालातों के बीच राज्यपाल की ओर से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्यपाल इसी मौके की राह देख रहे थे। राज्यपाल पर भी इस फैसले के लिए कहीं ना कहीं से दबाव जरूर पडा होगा। पर्दे के पीछे रहकर खेल को कौन खेल रहा है यह बात सभी देख रहे हैं।

Tags:    

Similar News