चेयरमैन ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर जांची व्यवस्था- दिए आवश्यक निर्देश
कस्बे से होकर गुजरने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा मार्ग का सभासदों के साथ निरीक्षण करते हुए शाहपुर नगर पंचायत के चेयरमैन ने मिली कमियों को लेकर पंचायत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि कस्बे से होकर गुजरने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
मंगलवार को नगर पंचायत के चेयरमैन प्रमेश सैनी पंचायत सभासद उमेश गोयल, विशाल गर्ग, सभासद पति संजय सौदाई, सभासद अब्दुल कलाम अंसारी, सोमपाल प्रजापति एवं पंचायत कर्मियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के लिए कस्बे की सडकों पर निकले। सभासदों के साथ बारीकी से व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे चेयरमैन प्रमेश सैनी ने कहा कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर कस्बे से होकर निकलने वाले शिव भक्त कांवड़िए हमारे मेहमान हैं। भारतीय संस्कृति के मुताबिक घर या कस्बे में आये मेहमानों को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। इसलिए जरूरी है कि कस्बे से होकर निकलने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
सभासदों के साथ निरीक्षण कर रहे चेयरमैन प्रमेश सैनी ने कांवड़ यात्रा को लेकर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में मिली कमियों को दूर करने के निर्देश पंचायत कर्मियों को दिए।