बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार- मंत्री

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।

Update: 2023-10-31 01:14 GMT

राजगीर। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है ।

 कुमार ने सोमवार को नालंदा में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र सरकार की ओर से बिहार के गरीबों के साथ अनदेखी हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में बिहार को तीन साल का लक्ष्य नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19, वर्ष 2022-23 एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य राज्य को नहीं मिला है।

मंत्री ने बिहार के ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह सिर्फ हिंदू एवं मुस्लिम पर बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वहीं, बिहार के 13 लाख गरीब लोग आवास की प्रतीक्षा सूची में इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार केंद्र के भरोसे नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत की गई है जिसमें आवासविहीन एवं बचे हुए गरीबों को आवास मुहैया कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News