घूस ले रहे आयकर अधिकारी समेत CBI ने दो को दबोचा- रिश्वत नहीं...
अरेस्ट किए गए आयकर अधिकारी एवं स्टेनो को विजिलेंस की टीम अपने साथ राजधानी लखनऊ ले गई है।
लखनऊ। रिश्वत नहीं देने पर गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी देकर घूस ले रहे आयकर अधिकारी के साथ एक अन्य को सीबीआई अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम गिरफ्तार किए गए आयकर अधिकारी और उसके साथी को अपने साथ लेकर राजधानी चली गई है।
रविवार को फतेहपुर के बाग बादशाह की खजुहा की रहने वाली रंजीता दुबे की शिकायत पर सीबीआई अधिकारियों ने आयकर अधिकारी नीतीश शुक्ला और स्टेनो आलोक कुमार को 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता रंजीता शुक्ला ने सीबीआई को शिकायत करते हुए बताया था कि आयकर अधिकारी नीतीश शुक्ला एवं स्टेनो आलोक कुमार एक मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 25000 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने पर गलत रिपोर्ट लगाने एवं जुर्माना लगाने की पीड़िता को धमकी दी गई थी।
बातचीत के बाद आयकर अधिकारी ने रिश्वत की रकम को घटाकर 20000 रुपए कर दिया था। रंजीता ने इस बात की शिकायत सीबीआई के पास कर दी थी। जिसके चलते मौके पर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने आयकर अधिकारी एवं स्टेनो को 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए आयकर अधिकारी एवं स्टेनो को विजिलेंस की टीम अपने साथ राजधानी लखनऊ ले गई है।