मतदाताओं में रुपए बांट रहे सपा कैंडिडेट की पत्नी व भाई पर केस दर्ज
सपा प्रत्याशी के भाई और पत्नी समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मच गया है;
बिजनौर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में दूसरे चरण की सीटों में शामिल जनपद की नगीना विधानसभा क्षेत्र के गांव कस्बा कोटरा में जनता के बीच रुपए बांटने के आरोप में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की पत्नी एवं उसके भाई समेत कई अन्य महिलाओं पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सपा प्रत्याशी के भाई और पत्नी समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मच गया है।
दरअसल जनपद बिजनौर में आज सोमवार को दूसरे चरण के तहत विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। जनपद की नगीना विधानसभा सीट के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज पारस की पत्नी नीलम पारस एवं भाई धर्मेंद्र पारस अपने साथ दो-तीन अन्य महिलाओं को लेकर नगीना क्षेत्र के गांव कस्बा कोटरा में चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी रविवार की देर रात प्रचार कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान प्रत्याशी की पत्नी और भाई जनता के लोगों को रुपए बांटने का लालच दे रहे थे। उनकी इस कारगुजारी का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो वहां पर गाली गलौज शुरू हो गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली नगीना पुलिस एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट कौशल किशोर गांव कस्बा कोटरा में पहुंचे। सेक्टर मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशल किशोर ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज पारस की पत्नी नीलम पारस एवं भाई धर्मेंद्र पारस तथा 2-3 अन्य महिलाओं के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।