किसान कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 50 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज
कानून के विरूद्ध प्रदर्शन करने के आरोप में पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी सहित 50 नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया हैं।;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में किसान कानून के विरूद्ध प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी सहित 50 नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया वीडियो फुटेज के आधार पर आम रास्ता को अवरुद्ध करने, जिला अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर 50 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कल प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया तिलक नगर पुलिस द्वारा दर्ज इस प्रकरण में मुख्यता चिन्हित आरोपियों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, अंतर सिंह दरबार और दौलत पटेल और अन्य शामिल है।
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने किसान कानून के विरोध में यहां खंडवा रोड पर एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था, जिसमें जिले के आला कांग्रेस नेता शामिल हुए थे।