बसपा प्रत्याशी समेत 100 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आचार संहिता उल्लघंन के मामले में अमरोहा में बसपा प्रत्याशी के अलावा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आदर्श आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी के अलावा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली में तैनात शहर इंचार्ज लवनिश चौधरी की तहरीर पर बसपा प्रत्याशी समेत सात नामजद एवं 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज कराये मुकदमे में कहा गया है कि 27 जनवरी को नगर के रहरा रोड स्थित बसपा कार्यालय पर पार्टी प्रत्याशी फिरे सिंह गुर्जर अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे जिसमें कोरोना गाइडलाइन और आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही थी।
वायरल वीडियो के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बसपा प्रत्याशी फिरे सिंह गुर्जर, सुरेंद्र, अजब सिंह, बदन सिंह, गुड्डू, देवेंद्र उर्फ गुड्डू सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हसनपुर कोतवाली में अब तक चुनाव आचार संहिता उल्लंघन एवं कोरोना महामारी उल्लंघन चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
वार्ता