सिद्धू पर कैप्टन का तंज... मैने तो पहले ही कहा था

सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे थे, पर मतभेदों के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था;

Update: 2021-09-28 11:48 GMT

नई दिल्ली। हमने तो पहले ही कहा था ...... यह टिप्पणी रही कांग्रेस के नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर।

कैप्टन सिंह ने अपने लिए लम्बे समय से राजनीतिक सिरदर्द बने अपने पुराने मंत्रिमंडलीय सहयोगी सिद्धू के इस्तीफे पर ट्वीट किया,"मैंने पहले ही आप से कहा था.....वह (सिद्धू) स्थिर आदमी नहीं है और वह सीमावर्ती पंजाब प्रदेश के लिए ठीक नहीं है।"

गौरतलब है कि सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे थे, पर मतभेदों के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। बाद में दोनों के मतभेद खुल कर सामने आ गए और दोनों एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने में नहीं झिझकते थे।

सिद्धू के साथ खींचतान के बीच 'अपमानित' कैप्टन ने अंतत: पिछले दिनों पद से इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे के समय भी कैप्टन ने कहा था कि पंजाब जैसे सीमावर्ती प्रदेश के लिए सिद्धू जैसे व्यक्ति ठीक नहीं है।

कैप्टन अमरिंदर आज चंडीगढ़ से दिल्ली आ चुके हैं। चर्चा है कि यहां भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं

के साथ उनकी मुलाकात हो सकती है। कैप्टन ने दिल्ली रवाना होने से पहले चंडीगढ़ में संवाददाताओं के साथ बातचीत में भाजपा से संपर्क के बारे में सवालों पर कहा, " यह सब कोरी अटकालबाजियां हैं। ऐसा कुछ नहीं है।"

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में कपूरथला हाउस में अपना कुछ सामान उठाने जा रहे हैं।


वार्ता

Tags:    

Similar News