मंत्री टेरिटोरियल आर्मी में बने कैप्टन- बोले- कर्तव्य के प्रति रहूंगा प्रतिबद्ध
मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बनाया गया है। अनुराग ठाकुर भाजपा सरकार में पहले सेवारत सांसद और मंत्री हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है-मुझे जुलाई 2016 में लेफ्टिनेंट के रूप में प्रादेशिक सेना में एक नियमित अधिकारी के रूप में कमीशन दिया गया था। आज मुझे साझा करने के लिए सम्मानित किया गया है, मुझे कप्तान के पद पर पदोन्नत किया गया है। मैं लोगों की सेवा और भारत माता के प्रति कर्तव्य की पुकार के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता हूं। उनके द्वारा जो वीडियो पोस्ट की गई है, वह काफी सराही जा रही है। उन्हें लगातार ट्वीटर पर इसके लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें संसद में आने का न्यौता दिया है।