प्रत्याशी के पति का हार्ट अटैक से हुआ निधन- कार्यकर्ताओं में शोक

चुनाव के दौरान बसपा प्रत्याशी के पति के निधन के बाद बसपा के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।;

Update: 2023-04-27 10:00 GMT

फिरोजाबाद। बहुजन समाज पार्टी की मेयर प्रत्याशी के पति का हार्ट अटैक होने से निधन हो गया है। चुनाव के दौरान हुई इस घटना से प्रत्याशी का परिवार सदमे में है।

गौरतलब है कि फिरोजाबाद नगर निगम में मेयर पद के लिए बहुजन समाज पार्टी ने महबूब अजीज की पत्नी रुखसाना बेगम का टिकट फाइनल किया था। बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी चुनाव में बिजी थे। इसी बीच बसपा प्रत्याशी रुखसाना के पति महबूब अजीज को हार्ट अटैक आया। हार्ट अटैक आने के बाद परिवार जन उन्हे अस्पताल में लेकर गए जहां उनका निधन हो गया। चुनाव के दौरान बसपा प्रत्याशी के पति के निधन के बाद बसपा के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।

Tags:    

Similar News