राफेल पर कैग- अदालत से मिली क्लीन चिट -राहुल मांगें माफी -सुशील
राज्यसभा सदस्य सुशील ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पाटी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि भारतीय वायुसेना को चीन-पाकिस्तान की चुनौतियों का एक साथ सामना करने की अदम्य शक्ति प्रदान करने वाले 36 राफेल विमानों की खरीद का सौदा इतना पारदर्शी था कि इसमें भ्रष्टाचार के सारे आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित साबित हुए।
मोदी ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि 2019 में इस मुद्दे पर चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस को करारी हार मिली। राफेल मुद्दे पर कैग, सुप्रीम कोर्ट और जनता की अदालत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को क्लीन चिट मिली। उन्होंने कहा कि बार-बार झूठे साबित होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने न केवल राफेल सौदे के विरुद्ध सारी याचिकाएँ खारिज कीं, बल्कि उसके फैसले का गलत ढंग से हवाला देकर प्रधानमंत्री मोदी को चोर बताने पर राहुल गांधी को माफी मांगने पर भी मजबूर किया था। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी को अपने देश की लोकप्रिय सरकार और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है, इसलिए अब वे फ्रांस में राफेल सौदे की एक जांच शुरू होने भर से खुश हो रहे हैं। फ्रांस की अदालत ने अभी कोई फैसला नहीं सुनाया है।
मोदी ने कहा कि राफेल विमान खरीद की प्रक्रिया 2007 में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने शुरू की थी, लेकिन वायुसेना की जरूरतों से ज्यादा केवल रक्षा सौदे से मोटी दलाली पाने में दिलचस्पी रखने वाले लोग सौदा नहीं कर पाये। उन्होंने कहा," नौ साल बाद जब भ्रष्टाचार मुक्त एनडीए सरकार ने फ्रांस की सरकार के साथ 59000 करोड़ रुपये का विमान सौदा बेहतर शर्तों पर कर लिया, तब राहुल गांधी की छाती फटने लगी। वे कथित भ्रष्टाचार के अलग-अलग आंकड़े देकर खुद अपनी खिल्ली उड़वाते रहे। "
वार्ता