70 कमियां बताकर गए दारा सिंह चौहान फिर से भगवाई- ली बीजेपी की..
पूर्व MLA एवं पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए इलेक्शन से पहले 70 कमियां बताकर भारतीय जनता पार्टी से बाहर गए दारा सिंह चौहान एक बार फिर से भगवा चोला धारण करते हुए भाजपा में शामिल हो गए हैं।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राजधानी लखनऊ स्थित दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने भगवा चोला धारण करते हुए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव देव मौर्य एवं डॉ बृजेश पाठक तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अगुवाई में दारा सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई।
भाजपाई होने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में 20 महीने बाद वापसी करते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। दुनिया की कोई ताकत नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से नहीं रोक सकती है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरह से उत्तर प्रदेश में गरीबों के उत्थान के लिए काम हो रहा है, उस लिहाज से बीजेपी लोकसभा चुनाव में पूरे बहुमत के साथ जीत हासिल कर रही है।