यहां से हुई उपचुनाव की मतगणना शुरू

निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज में की जा रही है। 

Update: 2022-12-08 03:28 GMT

चूरू, राजस्थान में चुरु जिले के सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई ।

निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज में की जा रही है। मतगणना के लिए सभी तैयारियां की गई है और मतगणना करीब बीस टेबलों पर पन्द्रह दौर में पूरी होगी।
उल्लेखनीय है कि गत पांच दिसंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा, भाजपा के अशोक पींचा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के लालचंद एवं अन्य दलों के उम्मीदवारों तथा निर्दलीय सहित दस प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा।
कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद यह सीट खाली होने पर कराये उपचुनाव में 72 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
कांग्रेस ने श्री भंवर लाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारकर सहानुभूति कार्ड खेला जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक अशोक पींचा पर दांव खेला।

Tags:    

Similar News