PM की रैली में जा रहे लोगों की बस पर हमला-बस में तोड़फोड़, मारपीट

भाजपा कार्यकर्ताओं की बस में तोड़फोड़ करते हुए चालक के साथ मारपीट की गई।

Update: 2021-12-18 09:47 GMT

बदायूं। शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के मौके पर आयोजित की जा रही प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस में तोड़फोड़ करते हुए चालक के साथ मारपीट की गई। थाना अध्यक्ष की ओर से बताया गया है कि रैली में जा रही बस को लेकर बिनावर में कुछ लोगों ने विवाद किया है। बस चालक और आरोपियों से बात करने के बाद ही मामले में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाहजहांपुर में आयोजित की जा रही रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई जनपदों में निजी बसों का इंतजाम किया गया है, जिसके चलते सभी विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे। शनिवार की सवेरे बिनावर कस्बे से भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर प्राइवेट बस शाहजहांपुर के लिए रवाना हो रही थी। बताया जा रहा है कि कुछ कार्यकर्ताओं को रैली में चलने के लिए बुलाने हेतु बस का चालक हॉर्न बजा रहा था। जिस पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग आक्रोशित हो उठे। जिसके बाद कुछ लोगों ने बस को रुकवाकर हमला बोल दिया और बस के शीशे चटका दिए। बस के चालक के साथ भी मारपीट की गई। बस पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आरोपी लोगों की पुलिस के साथ भी नोकझोंक हो गई। बस पर किए गए हमले को लेकर थाना अध्यक्ष रवि करण ने बताया है कि रैली में शामिल होने के लिए जा रही बस को लेकर कुछ लोगों ने बिनावर में विवाद किया है। बस चालक और आरोपियों से बात करने के बाद ही मामले की स्थिति साफ हो सकेगी।



 


Tags:    

Similar News