सपा नेता के मैरिज हॉल पर चला बुलडोजर- हलक से निकाली सड़क की जमीन

दो महीने पहले दिए गए नोटिस के बावजूद सरकारी जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया था।;

Update: 2025-01-07 10:26 GMT

कन्नौज। सड़क पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए निर्मित कराए गए समाजवादी पार्टी के नेता के मैरिज हॉल पर बुलडोजर चलाते हुए सड़क की जमीन को कब्जा मुक्त कर लिया गया है। दो महीने पहले दिए गए नोटिस के बावजूद सरकारी जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया था।

मंगलवार को एसडीएम द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैश खां के मैरिज हॉल पर बाबा का बुलडोजर चलने से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

बताया जा रहा है कि सपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए मैरिज हॉल का निर्माण कर लिया था और सड़क के ऊपर लेंटर डालकर तथा गेट लगाकर रास्ते को जबरदस्ती बंद कर दिया था।

समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा सड़क की जमीन पर कब्जा करते हुए वहां पर निर्मित कराए गए मैरिज हॉल को लेकर लोगों द्वारा कई बार शिकायतें भी की गई थी। लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद की ओर से समाजवादी पार्टी के नेता को किए गए अवैध निर्माण को लेकर कई बार नोटिस जारी किए जा चुके थे।

लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता ने नोटिसों को हवा में उड़ाते हुए सरकारी जमीन से अपना कब्जा नहीं हटाया।

मंगलवार की सवेरे एसडीएम रामकेश भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर कन्नौज के बाला पीर मोहल्ला स्थित समाजवादी पार्टी के नेता के मैरिज हॉल पर पहुंच गए और वहां पर ध्वस्ती करण की कार्यवाही शुरू कर दी।

सपा नेता के मैरिज हॉल पर बाबा का बुलडोजर चलता देखकर अनेक लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोग यह कहते हुए नजर आए की बाबा की सरकार में अवैध कब्जे नहीं चलेंगे।Full View

Tags:    

Similar News