मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान- सपा भाजपा में होगा घमासान
अवधेश प्रसाद को समाजवादी पार्टी ने टिकट देकर अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया था।;
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। 17 फरवरी से नामांकन शुरू होंगे और 5 फरवरी को होने वाले मतदान के नतीजे 8 फरवरी को डिक्लेअर किए जाएंगे।
मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर विधानसभा का उपचुनाव कराने का शंखनाद कर दिया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की ओर से जारी किए गए उप चुनाव के कार्यक्रम के अंतर्गत इसी महीने की 17 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उपचुनाव का मतदान 5 फरवरी को होगा और 8 फरवरी को गिनती के साथ ही रिजल्ट निकालकर सामने आ जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के कार्यक्रम के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर से आमने-सामने होंगे।
उल्लेखनीय कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पिछली बार समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीती थी, लेकिन अवधेश प्रसाद को समाजवादी पार्टी ने टिकट देकर अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया था।
चुनाव में जीत मिलने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। लेकिन इस सीट का मामला अदालत में विचाराधीन होने की वजह से चुनाव आयोग अन्य सीटों के साथ इस सीट पर उपचुनाव नहीं कर पाया था।