बसपा की हार से मचा हाहाकार-इस्तीफों का दौर हुआ शुरू

चुनाव में मिली तन झुलसाऊं हार से बहुजन समाज पार्टी के भीतर हाहाकार मच गया है।

Update: 2022-03-12 10:49 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में मिली तन झुलसाऊं हार से बहुजन समाज पार्टी के भीतर हाहाकार मच गया है। जिसके चलते भाजपा के मुजफ्फरनगर महानगर अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ पार्टी के सभी दायित्व एवं पदों से इस्तीफा दे दिया है।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के मुजफ्फरनगर महानगर अध्यक्ष माजिद सिद्दीकी ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को इस्तीफा भेजकर अपने सभी दायित्व एवं पदों से साथियों समेत त्यागपत्र दे दिया है। बसपा मुखिया को भेजे अपने इस्तीफे में माजिद सिद्दीकी ने कहा है कि बसपा की हार के बाद आपके द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव में मिली हार का ठीकरा आपके द्वारा मुसलमानों के सिर छोड़े जाने से मैं बहुत आहत हुआ हूं। माजिद सिद्दीकी ने कहा है कि मैंने हर परिस्थितियों में पार्टी के लिए काम किया है। वर्षों की मेहनत के बाद खतौली विधानसभा सीट से मुझे दिया गया टिकट भी पार्टी द्वारा ऐन वक्त पर काट दिया गया। इसके बावजूद मैंने बसपा को तन मन और धन से मजबूत करने का हर समय काम किया। लेकिन आज बसपा मुखिया ने जिस प्रकार पार्टी की हार पर सच्चा मंथन करने के बजाए सीधे मुस्लिम समाज को टारगेट किया है, उससे मेरा मन आहत हुआ है।

इसलिए मैं अपने साथियों के साथ बसपा के सभी दायित्व एवं पदों से इस्तीफा देता हूं।

Tags:    

Similar News