बसपा सुप्रीमो ने परिवार के भीतर ही फोड़ा निष्कासन बम- भतीजे आकाश..
सांसद डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ की डॉक्टर बेटी से बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी हुई है।;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने अनुशासन और असफलता को लेकर अपने ही परिवार में निष्कासन बम फोड़ते हुए भतीजे आकाश आनंद के ससुर तथा एक अन्य को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए दोनों को बसपा से निष्कासित कर दिया है। बसपा सुप्रीमो की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद अब पार्टी के भीतर भारी हलचल मची हुई है।
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने लापरवाही और अनुशासनहीनता पर कार्यवाही का डंडा चलाते हुए दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ तथा नितिन सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने की वजह से तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ की डॉक्टर बेटी से बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी हुई है।
चेतावनी के बावजूद गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी से बाहर किए गए डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम के सहयोगी रहे हैं।
बुधवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से निष्कासन की जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लिखा है कि बसपा की ओर से खासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ एवं जिला मेरठ के नितिन सिंह को चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण दोनों को तत्काल प्रभाव से पार्टी हित में बसपा से निष्कासित किया जाता है।