बसपा नेता ने रालोद मुखिया पर साधा निशाना

बसपा नेता माजिद सिद्दीकी ने कहा है कि उनकी पार्टी हमेशा से ही किसानों के साथ खड़ी रही है।;

Update: 2021-02-24 09:08 GMT

मुजफ्फरनगर। बसपा नेता माजिद सिद्दीकी ने कहा है कि उनकी पार्टी हमेशा से ही किसानों के साथ खड़ी रही है। बसपा सरकारों में गन्ने का जितना दाम बढ़ाया गया है। उतने दाम आज तक प्रदेश में सत्तारूढ़ रही किसी भी दल की सरकार किसानों को नहीं दे सकी है।


Full View


बसपा नेता माजिद सिद्दीकी ने राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख चौधरी अजित सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद रालोद मुखिया अब विधानसभा चुनाव को सामने आया हुआ देख जनपद के लोगों के सामने प्रकट हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तो रालोद मुखिया शाहपुर थाना क्षे़त्र के गांव सोरम में आपसी विवाद में मामूली से घायल हुए किसानों के बीच तो पहुंच गए, लेकिन एनआरसी और सी ए ए के खिलाफ आंदोलन के दौरान मारे गए खालापार निवासी नूरा के घर क्यों नहीं गए? बसपा नेता माजिद सिद्दीकी ने सवाल उठाया कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के नेता किसान आंदोलन के नाम पर तो सड़कों पर आ रहे हैं, लेकिन कैराना विधायक नाहिद हसन उनकी पूर्व सांसद तबस्सुम हसन और पूर्व मंत्री आजम खान के लिए किसी ने भी सड़क पर उतर कर अपनी आवाज बुलंद नहीं की है। बसपा नेता ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मुसलमानों को केवल वोट देने वाली मशीन समझते हैं।

Tags:    

Similar News