बसपा ब्राहम्ण वोट रिझाने में लगी :जोशी

भाजपा की संसद सदस्य रीता बहुगुणा जोशी ने आज कहा कि बहुजन समाज पार्टी, ब्राह्मण वोटरों को रिझाने में लगी है

Update: 2021-07-25 13:31 GMT

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भाजपा की संसद सदस्य रीता बहुगुणा जोशी ने आज कहा कि बहुजन समाज पार्टी, ब्राह्मण वोटरों को रिझाने में लगी है जेकिन उसकी यह कोशिश कामयाब नहीं होगी।

रीता बहुगुणा जोशी आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होने कहा कि ब्राह्मण सदैव से ही भाजपा से जुड़ा चला आ रहा है और आगे भी जुड़ा रहेगा। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी, ब्राह्मण वोटरों को रिझाने का काम कर रही है। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बसपा को अपना 50 प्रतिशत दलित वोट नहीं मिलता क्योंकि यह दलित भाजपा से जुड़ चुके हैं। एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा सांसद ने बताया कि देश में कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के मामले को लेकर सरकार द्वारा आगामी 30 दिसम्बर 2021 तक 150 करोड़ वैक्सीन तैयार करेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 करोड़ जनता को कोविड-19 की तीसरी सम्भावित लहर से निपटने के लिये व्यापक तैयारियां की हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 में निराश्रित हुये बच्चों के लिये अच्छी पढ़ाई-लिखाई तथा अन्य सुविधाओं के साथ ही उनके पालन-पोषण के लिये चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता उनके संरक्षकों को उपलब्ध कराने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News