मंत्री पर बम से हमला- जांच करेगी NIA
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं ममता बनर्जी सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए बम हमले को गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। गृह मंत्री ने इस हमले की जांच एनआईए को सौंप दी है। इस हमले में मंत्री समेत 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
ज्ञातव्य है कि विगत 18 फरवरी को बंगाल सरकार के श्रम मंत्री मुर्शीदाबाद जिले के नीमतीता स्टेशन प्लेटफार्म पर खड़े हुए थे। इसी दौरान उन पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था। इस हादसे में वे बुरी तरह से घायल हो गये थे। इसके साथ ही अन्य 21 लोग भी इस हमले में घायल हो गये थे। आनन-फानन में मंत्री को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका ऑपरेशन हो चुका है और अभी भी वे उपराधीन हुए हैं। बताया जाता है कि हमला करने वाले दो व्यक्ति थे, जो उन पर हमला करने के बाद फरार हो गये थे।
तृणमूल नेता मलय घटक ने इस हमले के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं मुर्शीदाबाद जिला परिषदृ के सभाधिपति मुशर्रफ हुसैन का दावा था कि यह पार्टी के बीच चल रही आंतरिक कलह का नतीजा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हमले को जाकिर हुसैन के कत्ल की साजिश करार दिया था। इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी। गृह मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एनआईए के हवाले कर दिया है। अब एनआईए इस मामले की तहकीकात करते हुए दोषियों को अरेस्ट करेगी।