सोशल मीडिया पर बैठी बीजेपी की टीम निकली फिसड्डी- लगी क्लास

BJP के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन BL संतोष ने सोशल मीडिया पर टीम के कामकाज को लेकर नाराजगी जताई व महत्वपूर्ण टास्क सौंपे।

Update: 2023-07-23 08:29 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने वाली टीम के कामकाज को लेकर गहरी नाराजगी जताई और उन्हें कई महत्वपूर्ण टास्क सौंपे।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष इन दिनों राजधानी लखनऊ के दौरे पर आए हुए हैं। प्रदेश पदाधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक करने वाले राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की नई टीम के साथ मुलाकात की और उन्हें वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नए टास्क सौंपा। इसके बाद जब सोशल मीडिया टीम का नंबर आया तो राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक करते हुए उसके कामकाज को लेकर गहरी नाराजगी जताई।


बीएल संतोष ने सोशल मीडिया की टीम को उत्तर प्रदेश के सभी 98 संगठनात्मक जनपदों में गांव स्तर तक अपनी पहुंच बनाने को कहा और बोले कि सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ा जाए। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की नाराजगी के दौरान सोशल मीडिया टीम का चेहरा देखने लायक रहा। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने कहा कि कंटेंट ऐसा होना चाहिए जो लोगों की तुरंत समझ में आ सके और उस पर आये लाइक और रिट्वीट को बढ़ाया जाए। उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिए कि विपक्ष को भी ट्रैक किया जाए और उनको काउंटर करते समय इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा जाए कि काउंटर तर्कपूर्ण एवं आंकड़ों पर आधारित हो।Full View

Tags:    

Similar News