BJP की नई स्कीम-रखेगी सुझाव पेटियां, मांगेगी आपकी अपेक्षाएं
भीतर मतदाता अगले 5 साल के लिए सरकार से अपेक्षाएं और आकांक्षाओं को लेकर अपने सुझाव डाल सकेंगे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह से गंभीरता बरत रही भारतीय जनता पार्टी अब प्रदेशवासियों से पूछकर उनकी अपेक्षाओं का घोषणा पत्र जारी करेगी। लोगों की सरकार से अपेक्षाओं को जानने के लिए भाजपा द्वारा प्रदेशभर में सुझाव पेटियां रखवाई जायेंगी। आकांक्षा पेटी के नाम की सुझाव पेटियों के भीतर मतदाता अगले 5 साल के लिए सरकार से अपेक्षाएं और आकांक्षाओं को लेकर अपने सुझाव डाल सकेंगे।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से वृद्ध संकल्प पत्र अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत भाजपा की ओर से पूरे प्रदेश में 27700 हजार सुझाव पेटियां रखवाई जायंेगी। इस पेटी को 'आकांक्षा पेटी' नाम दिया गया है। इनमें राज्य के लोग भाजपा की सरकार से अगले पांच साल के लिये अपेक्षायें और आकांक्षाओं को सुझाव के रूप में डाल सकेंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने बताया कि भाजपा इन सुझावों के आधार पर अपने चुनाव घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' के रूप में जारी करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग आकांक्षा पेटी के अलावा वेबसाइट, ई-मेल एवं मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपने सुझाव दे सकेंगे।
प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने बताया कि इस अभियान का नाम 'यूपी नंबर 1 सुझाव आपका, संकल्प हमारा' दिया गया है। अब तक के सबसे बड़े इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा के अलावा संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना भी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने बताया कि मौजूदा योगी सरकार ने अगले पाँच वर्षों में उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इस इस संकल्प को पूरा करने के लिये भाजपा प्रदेश वासियों से उनकी अपेक्षाएं, आकांक्षाएँ एवं सुझाव एकत्रित करेगी।