BJP इस मामले को फिर बनाएगी मुद्दा- अमित शाह कैराना से करेंगे शुरुआत
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से किया जा चुका है
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में पूरी तैयारियों के साथ उतर रही भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से कैराना निर्वाचन क्षेत्र से घर-घर प्रचार करने की शुरुआत करते हुए पलायन के मुद्दे को जोर-शोर के साथ उठाएगी। देश के गृह मंत्री अमित शाह भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में घर घर प्रचार की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना निर्वाचन क्षेत्र से करेंगे।
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से किया जा चुका है। मजबूती के साथ एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरते हुए भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करने के लिए हर पैंतरे अपना रही है। जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना निर्वाचन क्षेत्र से शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में घर-घर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह राजनीतिक रूप से भारतीय जनता पार्टी के लिये महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में पार्टी के अभियान में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान गृहमंत्री शामली और बागपत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद वह मेरठ में प्रतिष्ठित नागरिकों के बीच मौजूद रहकर उनके साथ बातचीत करेंगे। दरअसल गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश में अपने पहले कार्यक्रम के तौर पर कैराना को चुनना चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आरोप लगाया था कि वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के बाद मिली धमकियों की वजह से बड़ी संख्या में हिंदुओं का क्षेत्र से पलायन हो रहा है। इसके लिए हिंदू समाज को मजबूर किया गया है।