वोटिंग के बीच BJP का बड़ा एक्शन- MP की मां समेत 4 को पार्टी से निकाला?

इस पोस्ट में सावित्री जिंदल, तरुण जैन गौतम सरदाना और अमित ग्रोवर का नाम शामिल है।

Update: 2024-10-05 08:20 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में 90 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार नेताओं को पार्टी से निकालने की पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। इसमें चार निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम शामिल है जिनमें कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद की मां का नाम भी शामिल है।

शनिवार को हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच निर्दलीय इलेक्शन लड़ रही कुरुक्षेत्र से बीजेपी की सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल समेत चार निर्दलीय विधायकों को पार्टी से बाहर करने की एक पोस्ट तेजी के साथ वायरल हो रही है।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के नाम से वायरल हो रही पोस्ट में बताया गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है। इस पोस्ट में सावित्री जिंदल, तरुण जैन गौतम सरदाना और अमित ग्रोवर का नाम शामिल है।

बीजेपी सांसद की मां सावित्री जिंदल समेत चार निर्दलीय उम्मीदवारों को बीजेपी से बाहर किए जाने की खबरों के बीच अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को फेंक करार देते हुए कहा गया है कि हरियाणा भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस तरह की कोई भी चिट्ठी जारी नहीं की गई है।Full View

Tags:    

Similar News