पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में BJP ने खर्च डाले 252 करोड

राशि में अकेले तकरीबन 151 करोड रुपए भाजपा की ओर से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर खर्च किये गए हैं

Update: 2021-11-12 12:16 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडडुचेरी, असम और केरल में हाल ही में पिछले दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार पर 252 करोड रुपए खर्च कर डाले हैं। इस राशि में अकेले तकरीबन 151 करोड रुपए भाजपा की ओर से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर खर्च किये गए हैं। तृणमूल कांग्रेस भी पानी की तरह पैसे बहाने के मामले में भाजपा से पीछे नहीं रही है। चुनाव आयोग को सौंपे गए खर्च के ब्यौरे के मुताबिक टीएमसी की ओर से बंगाल में भाजपा से कुछ ज्यादा करोड रुपए खर्च किए गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से हाल ही में पिछले दिनों पुडुचेरी, तमिलनाडु, असम और केरल में हुए विधानसभा चुनाव में उसके द्वारा खर्च की गई धनराशि का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा गया है। ब्यौरे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की ओर से इन सभी 5 राज्यों में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए चुनाव प्रचार में 252 करोड़, दो लाख, 71 हजार 753 रूपये खर्च किए गए हैं। असम में भाजपा की ओर से 43.81 करोड़ रूपया अपने उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार पर खर्च किया गया है। पुडुचेरी में भाजपा की ओर से 4.79 करोड रूपये खर्च किए गए हैं। तमिलनाडु में बीजेपी की ओर से 22.97 करोड़ रुपए और केरल में 29.24 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा गया है। पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज रहने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी पानी की तरह चुनाव प्रचार पर रुपए बहाये गए हैं। वह बात अलग है कि बंगाल में भारी-भरकम खर्च करने के बाद भी भाजपा ममता बनर्जी को दोबारा से सत्ता में आने से नहीं रोक सकी है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही है।



Tags:    

Similar News