केजरीवाल के लिए अपशब्द इस्तेमाल वाला वीडियो जारी करे भाजपा- आप

भाजपा में हिम्मत है तो सांसद प्रवेश वर्मा का वीडियो जारी करे जो मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।‌

Update: 2022-10-10 16:00 GMT

नयी दिल्ली।‌ आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हिम्मत है तो सांसद प्रवेश वर्मा का वीडियो जारी करे जो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।‌

आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। भारतीय जनता पार्टी और इनका आईटी सेल रोज वीडियो डालता है। अगर नैतिक साहस है तो इस वीडियो के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी भारतीय जनता पार्टी मिलकर जवाब दे। मुख्यमंत्री के लिए दो बार के निर्वाचित सांसद कह रहे हैं कि उसको जीते जी कीड़े पड़ें और ऐसी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे रिपीट कर पाना भी संभव नहीं है।

श्री सिंह ने कहा कि आप इस वीडियो को जारी करते हुए भाजपा के नेताओं से पूछना चाहती है कि क्या ऐसा व्यक्ति आपकी पार्टी का सांसद होने लायक है? क्या इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है? क्या किसी भी नेता ने इनकी शब्दावली का निंदा की है? भाजपा एक अपने ऐसे नेता का नाम बताए, जिसने इस तरह की भाषा की आलोचना की हो। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और देशवासियों के दिलों पर राज करने वाले मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने कहा कि पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी एक वीडियो को लेकर हल्ला मचा रही है। सभी केंद्रीय मंत्री और नेता वीडियो को ट्वीट कर रहे हैं। अगर किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री में साहस है तो इस वीडियो को ट्वीट करके दिखाएं। भारत सरकार के मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी यह वीडियो ट्वीट करके दिखाइए। इस पर आपनी राय और पक्ष रखिये। इनके आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय आपना पक्ष और राय दें। इस वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के नेता एक शब्द बोल कर तो दिखाएं।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि गुजरात की हार का इतना डर सता रहा है, जिससे हताश होकर रोज पुराने वीडियो जारी कर रहे हैं। यह गोपाल इटालिया जब पार्टी में भी नहीं थे, तब का वीडियो जारी कर रहे हैं। गोपाल इटालिया पटेल समाज से आते हैं। वह पटेल समाज जिसके लोगों को भारतीय जनता पार्टी ने गोलियों से भुनवाने का काम किया था। वह पटेल समाज जिसको लाठियों से तुड़वाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया था। जिससे पटेल समाज से भारतीय जनता पार्टी नफरत करती है। इसलिए पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी गोपाल इटालिया को टारगेट कर रही है।

दिल्ली के चुनाव में केंद्रीय मंत्री ने किस किस प्रकार की भाषा का उपयोग किया। जिसमें राम जादे और दूसरा शब्द मैं बोल नहीं सकता हूं। मैं चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, अमित मालवीय, स्मृति ईरानी और पूरी बीजेपी के नेता इस वीडियो को ट्वीट करें। जिसमें देश के सबसे लोकप्रिय और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के लिए प्रवेश वर्मा के सांसद ने शब्दावली का इस्तेमाल किया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News