राहुल की शिकायत लेकर भाजपा पहुंची चुनाव आयोग के पास
चुनाव आयोग से कहा गया है कि राहुल गांधी को बेबुनियाद आरोप लगाने से रोका जाना चाहिए।
नई दिल्ली। चुनाव आयोग के पास पहुंची भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है। चुनाव आयोग से कहा गया है कि राहुल गांधी को बेबुनियाद आरोप लगाने से रोका जाना चाहिए।
मंगलवार को महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग के पास पहुंचकर शिकायत की गई है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही अपनी रैलियों में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ झूठा प्रचार करते हुए कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को कुचलना चाहती है।
उन्होंने राहुल गांधी के इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि राहुल गांधी राज्यों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से कहा है ऐसे मामलों को लेकर राहुल गांधी को रोका जाना चाहिए, क्योंकि चेतावनी और नोटिस के बावजूद वह ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं।