बीजेपी अध्यक्ष बोले खबरदार-टिकट के लिए रिश्तेदारों की ना करें पैरवी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों को सलाह दी है

Update: 2022-12-12 05:42 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों को सलाह दी है कि वह अपने रिश्तेदारों को टिकट दिलाने से परहेज करें और निकाय चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी योग्य तथा जिताऊ उम्मीदवारों की ही संस्तुति करें।

उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने जा रहे नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के चयन की तैयारियों में लगे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि पार्टी के पदाधिकारी अपने किसी भी रिश्तेदार को टिकट दिलाने के लिए पैरवी नहीं करें और प्रत्याशियों के चयन में रिश्तेदारों को बिल्कुल भी महत्व नहीं दें। निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की चयन की प्रक्रिया का आधार तैयार किया जा रहा है। नगर निकाय चुनाव तथा आगामी संगठनात्मक कामों को लेकर 12 से 18 दिसंबर तक क्षेत्र एवं जिला स्तर पर बैठकर आयोजित की जाएंगी। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बीते दिन हुई बैठक में यह बात निर्धारित हुई है कि महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, तथा नगर निगम नगर पालिका एवं नगर पंचायत के पार्षद प्रत्याशी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा निर्धारित किए जाएंगे।  

Tags:    

Similar News