यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ बीजेपी ने खेला नौकरी का दांव-किये यह वादे
भाजपा ने इस बार राज्य में यूनिफॉर्म सिविल से लेकर युवाओं को नौकरियां देने जैसे तकरीबन दर्जन भर बड़े वादे किए हैं।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ एक बार फिर से नौकरी देने के वादे का दांव चला गया है। भाजपा ने इस बार राज्य में यूनिफॉर्म सिविल से लेकर युवाओं को नौकरियां देने जैसे तकरीबन दर्जन भर बड़े वादे किए हैं।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजधानी शिमला में जारी किए गए घोषणा पत्र में इस बार राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड से लेकर युवाओं को नौकरियां देने जैसे 11 बड़े वादे किए गए हैं। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य कई बड़े नेता मौजूद रहे। 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा के लिए आगामी 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को कर उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।