BJP संसदीय दल की बैठक खत्म- तीन राज्यों में जीत पर बोले मोदी..

राजधानी के संसद भवन परिसर में बुलाई गई BJP संसदीय दल की बैठक कई मुद्दों पर मंथन करने के बाद खत्म हो गई है।

Update: 2023-12-07 05:59 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के संसद भवन परिसर में बुलाई गई भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक कई मुद्दों पर मंथन करने के बाद खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी को मिली जीत को बीजेपी वर्कर्स की मेहनत का नतीजा बताया है।

बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं कई अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में संसद भवन परिसर में आहूत की गई भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक कई मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद खत्म हो गई है।

भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में सबसे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी को मिली धमाकेदार जीत के लिए नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गले में पटका डालकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान नेताओं द्वारा मोदी जी का स्वागत है के नारे भी संसद भवन परिसर में बुलंद किए गए हैं।

बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के नामों को लेकर गंभीरता के साथ चर्चा की गई है। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किन के नाम फाइनल किए गए हैं, इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के पदों पर इस बार युवा चेहरों पर दांव लगाते हुए उन्हें इन राज्यों की सत्ता की बागडोर सौंप सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News