तीन राज्यों में मिली बंपर जीत के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक जारी
उत्तर भारत के मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को मिली छप्परफाड़ जीत के बाद राजधानी दिल्ली...
नई दिल्ली। उत्तर भारत के मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को मिली छप्परफाड़ जीत के बाद राजधानी दिल्ली में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है।
सोमवार को राजधानी दिल्ली में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी को मिली बंपर जीत के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहकर विभिन्न मुद्दों पर मंथन कर रहे हैं।
जानकारी मिल रही है कि भाजपा संसदीय बोर्ड की इस बैठक में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक तय कर इन राज्यों में भेजे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बीते दिन आए मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत के साथ जीत हासिल हुई है।
मध्य प्रदेश में जहां एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बना रही है। वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के बाद दोनों राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी।