टीएमसी के दोहरे शतक के आगे भाजपा नर्वस 90 का शिकार

विधानसभा चुनाव की मतगणना के आ रहे रुझानों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है

Update: 2021-05-02 07:33 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चल रही विधानसभा चुनाव की मतगणना के आ रहे रुझानों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अब वह जीत की हैट्रिक लगाने की तरफ आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। बंगाल में उत्साह के साथ विधानसभा चुनाव लड़ी भाजपा फिलहाल नर्वस 90 का शिकार हो गई है। उधर असम में भाजपा को बहुमत मिल गया है। केरल में वामदलों ने बाजी मारते हुए सरकार बनाने की तैयारियां बहुमत मिलने के बाद शुरू कर दी हैं। फिलहाल बंगाल में दीदी की हैट्रिक होगी या फिर कमल खिलेगा यह यह तो पूरी मतगणना होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिलहाल जो स्थिति है उसके चलते भाजपा के नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल में की गई कई महीने की भागदौड़ और सालों का होमवर्क नर्वस नाइंटीज के इर्द-गिर्द ही सिमटता हुआ दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों में सबसे ज्यादा लोगों की निगाहें पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव परिणामों पर लगी हुई थी। क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने जीत हासिल करने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया था। चुनाव में जीत हासिल करने के लिये दोनों की दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर शब्दबाण चलाते हुए खूब आरोप लगाये थेे।

Tags:    

Similar News