पहलवानों के समर्थन में बोली भाजपा सांसद- डरना हमारे खून में नहीं..
अगर कुछ नहीं मिला तो मैं अपने खेत में गन्ना काटने के लिए जाऊंगी।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की सांसद ने जंतर मंतर से जबरिया उठाई गई महिला पहलवानों की सपोर्ट में आगे आते हुए कहा है कि मैं किसी चीज से नहीं डरती हूं, क्योंकि डरना हमारे खून में शामिल नहीं है। अगर कुछ नहीं मिला तो मैं अपने खेत में गन्ना काटने के लिए जाऊंगी। बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं मंत्री रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने पहलवानों के समर्थन में आगे आते हुए मीडिया कर्मियों से बातचीत की है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि एक सांसद के तौर पर ही नहीं बल्कि एक महिला के तौर पर भी मेरी उन महिला खिलाड़ियों के साथ हमदर्दी है जो अपने हकों की लड़ाई लड़ रही है।
बीजेपी सांसद पंकजा मुंडे ने कहा है कि जब भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृज भूषण शरण सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं तो इसकी समय पर जांच होनी चाहिए थी और इस मामले के पीछे छिपा सच लोगों के सामने आना चाहिए था। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से किसी ने भी उन महिला खिलाड़ियों से संपर्क करने की कोशिश नहीं की जो अपने हकों की लड़ाई के लिए जंतर मंतर पर धरना देते हुए प्रदर्शन कर रही थी। सरकार को इन खिलाड़ियों से संपर्क जरूर करना चाहिए था।
बीजेपी के सांसद पंकजा मुंडे ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर अपनी खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि मैं किसी चीज से नहीं डरती हूं, क्योंकि डरना हमारे खून में शामिल नहीं है। अगर कुछ नहीं मिला तो मैं खेत में गन्ना काटने के लिए जाऊंगी। उन्होंने कहा है कि मुझे स्वार्थ, आशा और इच्छा नहीं है, क्योंकि मैं बीजेपी की हूं लेकिन बीजेपी मेरी थोड़ी है, बीजेपी एक बड़ी पार्टी है।