BJP सांसद का योगी से पंगा- किया बुलडोजर एक्शन का विरोध
माना जा रहा है कि टिकट कटने के डर से बीजेपी सांसद द्वारा यह बात दबाव बनाने के लिए कही गई है।
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर कार्यवाही को गलत बताते हुए सीधे-सीधे उनसे पंगा ले लिया है। माना जा रहा है कि टिकट कटने के डर से बीजेपी सांसद द्वारा यह बात दबाव बनाने के लिए कही गई है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्ट रहकर बदमाशी एवं अन्य तरीकों से धन जुटाने, देश विरोधी काम करने वालों तथा रेप की वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही अमल में ला रहे हैं। ऐसे अपराधियों के मकान एवं दुकान चिन्हित कर उनके खिलाफ बुलडोजर से कार्यवाही की जाती है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अब उत्तर प्रदेश में माफिया एवं अराजक तत्वों समेत अन्य अपराधियों पर हो रही मुख्यमंत्री की बुलडोजर कार्यवाही का विरोध किया है।
गोंडा जिले के बस्ती से होते हुए गोरखपुर जा रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा है कि इंसान बड़ी मुश्किलों के बाद अपने मकान को बना पाता है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस समय महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में चारों तरफ से घिरे हुए हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया समेत अन्य सभी संचार माध्यमों पर लोग संसद को निशाने पर लेटे हुए उनके खिलाफ अपने कमेंट कर रहे हैं।
उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मददेनजर बृजभूषण शरण सिंह का इस बार टिकट काट सकती है। माना जा रहा है कि भाजपा हाईकमान पर दबाव बनाने की नीयत से ही बृजभूषण शरण सिंह ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पंगा लेते हुए यह बयान दिया है।