5 साल बाद पहुंचे BJP MLA का विरोध- हंगामा कर गांव से खदेड़ा

चुनाव में जीत हासिल करने के बाद 5 साल बाद वोट मांगने के लिए पहुंचे बीजेपी विधायक का ग्रामीणों ने रास्ता रोक

Update: 2022-02-09 09:15 GMT

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में 5 साल तक सत्ता में रहने के बाद लोगों से दूर रहे विधायकों को अब दोबारा से टिकट मिलने पर लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है। वर्ष 2017 में हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद 5 साल बाद वोट मांगने के लिए पहुंचे बीजेपी विधायक का ग्रामीणों ने रास्ता रोक लिया और हंगामा करते हुए गांव से खदेड़ दिया।

दरअसल सोशल मीडिया पर मंडी धनोरा विधानसभा सीट के मौजूदा भाजपा विधायक राजीव तरारा का एक वीडियो तेजी के साथ इधर से उधर वायरल हो रहा है। इस बार फिर से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए एमएलए राजीव तरारा जब धनोरा तहसील के गांव कसम सराय में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो एमएलए को देखते ही ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने बीजेपी एमएलए के काफिले के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया है कि हम भाजपा विधायक राजीव तरारा का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योकि 5 साल पहले हमारी वोटों के माध्यम से जीतकर विधानसभा में पहुंचे एमएलए 5 साल के भीतर एक बार भी गांव में ग्रामीणों की खैर खबर लेने के लिए नहीं आए है। पिछले काफी लंबे समय से किसान अपनी परेशानियों को लेकर रोड पर बैठे रहे लेकिन एमएलए ने किसानों के बीच आकर कोई बात नहीं की। इसलिए वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के विधायक को भी गांव में घुसने नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हंगामे के इस वीडियो को लोग तेजी के साथ इधर से उधर शेयर कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News