विकास की बात करके लौट रहे बीजेपी विधायक की कार नाले में घुसी
सोशल मीडिया पर ग्रामीणों द्वारा वायरल किए गए वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।;
पीलीभीत। सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंचे भाजपा के विधायक पुत्र जब विकास की बड़ी-बड़ी बातें करके वापस लौट रहे थे तो एक टूटी फूटी सड़क पर भाजपा विधायक की गाड़ी फिसलकर नाले में घुस गई। सोशल मीडिया पर ग्रामीणों द्वारा वायरल किए गए वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल पीलीभीत के बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक किशन लाल राजपूत के पुत्र नमन राजपूत अपने विधायक पिता की लग्जरी गाड़ी में सवार होकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंचे तो काफी समय तक ग्रामीणों के बीच विकास की बातें करके जिस समय विधायक पुत्र वापस लौट रहे थे तो एक टूटी फूटी सड़क पर बीजेपी विधायक की लग्जरी गाड़ी फिसलकर धडाम से नाली में घुस गई। काफी समय तक विधायक पुत्र अपने स्टाफ के साथ नाली में फंसी गाड़ी को निकालने के प्रयासों में लगे रहे। काफी समय की कडी मशक्कत के बाद विधायक पुत्र को इस काम में सफलता मिली और बमुश्किल अपनी कार को नाली से बाहर निकालने में सफल हुए। इस दौरान विधायक पुत्र की मदद के लिए कोई भी ग्रामीण मौके पर नहीं पहुंचा। बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत की गाड़ी के नाली में फंसने का वीडियो सामने आने के बाद पूर्व राज्य मंत्री रहे हैं हेमराज वर्मा ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार के दौर में इतना विकास हो गया है कि बीजेपी के लोग ही अब उस विकास से परेशान हो रहे हैं।