BJP के मंत्री कपिल देव ने घर-घर जाकर मांगे- वोट लिया आशीर्वाद

भाजपा नेता जगदीश पांचाल, ओमप्रकाश धीमान, लक्ष्मी धीमान, डॉ प्रदीप शर्मा आदि के साथ घर घर जाकर वोट मांगे

Update: 2022-01-22 14:30 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ लगातार हो रही वर्षा के बाद भी रामपुर क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट देने का आह्वान किया।

शनिवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने रामपुरी के पेट्रोल पंप से लेकर बाल्मीकि बस्ती होते हुए भाजपा नेता एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल, ओमप्रकाश धीमान, लक्ष्मी धीमान, डॉ प्रदीप शर्मा आदि के साथ घर घर जाकर वोट मांगे।

भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने घास मंडी में सचिन मित्तल, राकेश मित्तल, नितिन मित्तल, रोहित तायल, दीपक मित्तल, सुनील सिंघल, सुनील तायल, धर्मेंद्र तायल एवं क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन कर बीजेपी के पक्ष में वोट करने का आह्वान किया।


सभा को संबोधित करते हुए कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह वही क्षेत्र है जहां से जनसंघ के नाम पर भारतीय जनता पार्टी को केवल 2000 वोट मिलते थे आज उन्हीं के परिश्रम, पराक्रम का परिणाम है कि उनके द्वारा जलाए हुए दीपक की लौ आज ज्वालामुखी के रूप में प्रज्वलित हो सकी है और भाजपा को यहां से एक लाख से अधिक वोट मिलते हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिश्रम और मेहनत के बलबूते इस बार भी भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से विजय होगी।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, दीपक सिंघल, संजय मित्तल, धर्मेंद्र तायल, सुनील सिंघल, सुनील तायल, सुभाष गुप्ता, मोहित मलिक सभासद, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन मित्तल, कुमरेश जैन, कशिश गोयल, अभिनव गर्ग, राजेश गर्ग आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



Tags:    

Similar News