हार की समीक्षा बैठक में भाजपाइयों में जूतमपैजार- चले लात एवं घूंसे
सिद्धार्थनगर के इटवा विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट का होना बताया जा रहा है।
सिद्धार्थनगर। लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी प्रत्याशी को मिली हार की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए जिला अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे कार्यकर्ताओं के गुटों के बीच कहासुनी हो गई और जमकर मारपीट करते हुए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर लात घूसे चलाये।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच आपस में हुई मारपीट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे सिद्धार्थनगर के इटवा विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय भाजपा महामंत्री सुशील तिवारी एवं मथुरा जनपद के विधायक राजेश चौधरी पार्टी प्रत्याशी को मिली हार की समीक्षा करने के लिए डाक बंगले के अंदर पहुंचे थे। इस दौरान जिस समय डाक बंगले के भीतर पदाधिकारी बैठे हुए थे और बाहर कार्यकर्ता आपस में बैठकर हार को लेकर बातचीत कर रहे थे तो इसी दौरान आरोप लगाए जाने लगे कि लोकसभा चुनाव में जो लोग साइकिल चला रहे थे वह समीक्षा बैठक में क्या करने आए हैं?
बस इसी बात को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया और दो गुटों में बंटे कार्यकर्ता हंगामा करते हुए जिला अध्यक्ष को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस बीच कार्यकर्ता हाथापाई करने लगे और देखते ही देखते मौके पर मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। बीजेपी के दोनों गुटों के बीच इस दौरान जमकर लात घूसे चले। इस दौरान कुछ वरिष्ठ लोगों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया और उसके बाद बैठक का सिलसिला शुरू हुआ।