अपनी ही सरकार में सड़क पर भाजपा सभासद-किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
प्रशासन और भ्रष्टाचारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए भाजपा सभासदों की ओर से धरना स्थल पर हवन कर यज्ञ में आहुतियां दी गई है
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के सभासदों को अपनी ही सरकार में बारात घर के रुके काम को शुरू कराने के लिए सड़क पर धरना देते हुए कार्यवाही की मांग करनी पड़ रही है। पालिका चेयरमैन के साथ जिला प्रशासन और भ्रष्टाचारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए भाजपा सभासदों की ओर से धरना स्थल पर हवन कर यज्ञ में आहुतियां दी गई है।
शुक्रवार को हाथरस में 3 साल से अधूरे पड़े बारात घर के काम को रोकने के दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरते हुए धरना दे रहे भाजपा सभासदों की ओर से आज शुक्रवार को पालिका चेयरमैन, जिला प्रशासन तथा भ्रष्टाचारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए धरना स्थल पर हवन पूजन किया गया। हवन पूर्ण होने पर पालिका के सभी दफ्तरों में हवन की आहुति को घुमाकर शुद्धीकरण किया गया, जिससे कि नगरपालिका के भीतर पहले भ्रष्टाचार को साफ किया जा सके।
बुद्धि शुद्धि यज्ञ के बाद भाजपा सभासदों ने कहा कि हम पिछले 24 दिनों से धरना देकर बैठे हुए हैं। लेकिन पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा पालिका के भ्रष्ट ठेकेदारों को बचाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। 18 जून को धरना समाप्त होने पर चेयरमैन आशीष शर्मा की बारात घर का काम करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने और निर्माण विभाग एई एवं जेई को निलंबित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं।