लोन की अदायगी नहीं करने वाली BJP नेता की चीनी मिल होगी नीलाम

जारी किए गए नीलामी नोटिस के मुताबिक आगामी 25 जनवरी 2024 को इस बाबत ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ होगी।

Update: 2024-01-10 11:39 GMT

नागपुर। यूनियन बैंक से लिए गए तकरीबन 203 करोड रुपए के लोन की अदायगी नहीं किए जाने की वजह से बैंक ने भारतीय जनता पार्टी की नेता की चीनी मिल को नीलाम करने का ऐलान किया है। बैंक की ओर से बाकायदा शुगर मिल को नीलम करने का नोटिस भी बाकायदा जारी कर दिया गया है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की नेता पंकजा मुंडे की अगुवाई में महाराष्ट्र के बीड जनपद में संचालित बैद्यनाथ चीनी फैक्ट्री द्वारा यूनियन बैंक से तकरीबन 203 करोड रुपए का लोन लिया गया था, जिसे कई साल गुजर जाने के बावजूद अभी तक चुकता नहीं किया गया है।

203 करोड रुपए के लोन की अदायगी अभी तक नहीं किए जाने की वजह से अब यूनियन बैंक ने भाजपा नेता की चीनी मिल को नीलाम करने का फैसला किया है।

यूनियन बैंक की ओर से जारी किए गए नीलामी नोटिस के मुताबिक आगामी 25 जनवरी 2024 को इस बाबत ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ होगी।

Tags:    

Similar News