भाजपा नेताओं ने दिखाई हनक- चार्टर प्लेन में जबरिया भरी उड़ान और अब..

बीजेपी के 2 सांसदों ने अपने साथियों के साथ एयर ट्रेफिक कंट्रोलर के ऊपर दबाव बनाते हुए चार्टर प्लेन में जबरिया उड़ान भरी।

Update: 2022-09-03 06:40 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के 2 सांसदों ने अपने साथियों के साथ एयर ट्रेफिक कंट्रोलर के ऊपर दबाव बनाते हुए चार्टर प्लेन में जबरिया उड़ान भरी। अब इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे तथा उनके दो बेटों के साथ सांसद मनोज तिवारी एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के डीएसपी सुमन अमन की ओर से जनपद के कुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया है कि 31 अगस्त को गोडडा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे तथा उनके दोनों बेटों के अलावा भाजपा सांसद मनोज तिवारी एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा समेत तकरीबन 9 लोग जबरदस्ती एयर ट्रेफिक कंट्रोलर रूम में घुसे और वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों के ऊपर जबरदस्ती चार्टर प्लेन को टर्न ऑफ क्लीयरेंस कराने का दबाव बनाया।

डीएसपी की ओर से थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में यह बात भी कही गई है कि देवघर एयरपोर्ट पर नाइट टेक ऑफ और लैंडिंग की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं है।

डीएसपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह एटीसी कंट्रोल रूम पर पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा और चार्टर प्लेन के पायलट पहले से मौजूद थे। उस समय चार्टर्ड प्लेन के पायलट ने एटीसी स्तर पर दबाव डाला और कुछ ही देर बाद सांसद और उनके दोनों बेटे भी वहां पहुंच गए। जिसके चलते उन्होंने दबाव बनाया और क्लीयरेंस हासिल कर लिया।

Tags:    

Similar News