कांग्रेसी नेता की दावत में बीजेपी नेताओं ने लिए चटखारे
दावत के बाद अब लोग आपसी बातचीत में एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या हरियाणा का सियासी मिजाज बदल रहा है।
नई दिल्ली। कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा की ओर से दी गई दावत में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों एवं विधायकों ने पहुंचकर गोलगप्पे एवं पराठे का लुत्फ उठाया। दावत के बाद अब लोग आपसी बातचीत में एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या हरियाणा का सियासी मिजाज बदल रहा है।
दरअसल हरियाणा की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने 9 फरवरी बृहस्पतिवार की शाम राजधानी दिल्ली में पारंपरिक शाकाहारी भोजन की दावत आयोजित की थी।
इस भोज में जहां कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना उचित नहीं समझा, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों में शामिल बीजेपी व कई अन्य दलों के सांसद एवं विधायक इस दावत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पहुंचे। कांग्रेस के पूर्व सीएम की इस दावत में पहुंचे बीजेपी नेताओं ने परांठे और गोलगप्पे आदि का जमकर मजा उठाया। इस दौरान अरबी की झोल, परांठे, अमरूद की सब्जी, कड़ा कतलम्मा और कानपुर की मक्खन मलाई भी दावत में पहुंचे नेताओं को खाने के लिए परोसी गई। इनके अलावा हरियाणा के देसी और दिल्ली के पुराने पारंपरिक लजीज पकवान भी परोसे गए थे।