BJP नेता ने नई पार्टी का गठन कर बढाई BJP की टेंशन- देंगे बागियों को...

भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक में एक बार फिर से सत्ता की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए नई पार्टी का गठन किया गया है।

Update: 2023-01-12 05:29 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक में एक बार फिर से सत्ता की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए नई पार्टी का गठन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की नेता रही स्वर्गीय सुषमा स्वराज को मां कहने वाले बीजेपी नेता ने नई पार्टी का गठन करने के बाद ऐलान किया है कि वह भाजपा के बागी नेताओं को चुनाव के दौरान टिकट में तरजीह देंगे।


दरअसल दक्षिण भारत में अपने पांव जमाने में लगी भारतीय जनता पार्टी के नेता जनार्दन रेड्डी ने कर्नाटक में कल्याण राज्य प्रगति पक्ष पार्टी बनाने का ऐलान किया है और चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है। नई पार्टी का गठन करने वाले जनार्दन रेड्डी के भाई करुणाकर रेड्डी एवं सोमशेखर रेड्डी फिलहाल भारतीय जनता पार्टी में ही है। उनके खास दोस्त श्रीरामालू भी कर्नाटक की बीजेपी सरकार में फिलहाल मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। तीनों भाइयों में सबसे ज्यादा मजबूत जनार्दन रेड्डी हैं और उन्होंने ही कर्नाटक में नई पार्टी का गठन किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के बगावती नेताओं को अपने दल का टिकट देंगे।

Tags:    

Similar News