प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा भाजपा नेता
भाजयुमो के जिला मंत्री पवन मुखिया एक पानी की टंकी पर चढ़ गए और गुलाबो देवी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करने लगे
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चंदौसी विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी को बदले जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का जिला मंत्री पानी की टंकी पर चढ़ गया।
भाजपा ने चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक एवं राज्य मंत्री गुलाबो देवी को प्रत्याशी घोषित किया है जिसके विरोध में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपने पदों से त्यागपत्र देते हुए प्रत्याशी बदले जाने की मांग की और कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए पार्टी नेतृत्व से पर्यवेक्षक भेजे जाने का भी अनुरोध किया।
इसी क्रम में सोमवार शाम भाजयुमो के जिला मंत्री पवन मुखिया एक पानी की टंकी पर चढ़ गए और गुलाबो देवी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करने लगे। पवन मुखिया ने टंकी से एक पत्र फेंका, जिसमें लिखा था कि वह छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा रहा। गुलाबो देवी को प्रत्याशी घोषित करने पर दुखी महसूस कर रहा हूं। यह पीड़ा समस्त कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए टिकट का परिवर्तन करने का अनुरोध पत्र में किया।
पवन मुखिया के पानी की टंकी चढ़ जाने की खबर पूरे नगर में फैल गई और थोड़ी ही देर में मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। काफी प्रयास के बाद पवन मुखिया को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया।
वार्ता