चुनाव प्रचार समिति में बीजेपी ने इन नेताओं को दी जगह- सौंपी जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार कमेटी का गठन कर उसमें शामिल किए गए नामों का ऐलान कर दिया है।;

Update: 2023-03-10 09:56 GMT

नई दिल्ली। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अगले कुछ महीने बाद कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार समिति में शामिल किए गए नेताओं के नामों का ऐलान कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री को भी प्रचार समिति में जगह दी गई है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर्नाटक में अगले कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार कमेटी का गठन कर उसमें शामिल किए गए नामों का ऐलान कर दिया है।

कमेटी की कमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के सुपुर्द की गई है। कमेटियों का नेतृत्व पार्टी की वरिष्ठ नेता शोभा कारणदलजे को सौंपा गया है। चुनाव प्रचार समिति में राज्य के मुख्यमंत्री रहे और पार्टी के कद्दावर नेता बीएस येदुरप्पा को भी जगह दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, जगदीश शेट्टार तथा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी शोभा कारणदलजे, पूर्व डिप्टी सीएम के एस ईश्वरप्पा को भी समिति में जगह दी गई है।

Tags:    

Similar News