भाजपा पूंजीपतियों की सरकार, सरकारी उपक्रमों को बेचने में लगी : अखिलेश
पूर्व मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिनों पहने मोदी जी कुशीनगर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने नहीं
कुशीनगर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महंगाई और किसानों की समस्याओं के साथ निजीकरण को बढ़ावा देने को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा विधानसभा क्षेत्र के झांगा बाजार में विजय रथ से पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचकर देश को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। महंगाई से आम लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। प्रदेश के किसान अपनी उपज बेचने के लिए मारे मारे फिर रहे है। न खाद मिल रही है और न ही किसानों को गन्ना का बकाया मूल्य ही मिल रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिनों पहने मोदी जी कुशीनगर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने नहीं, बल्कि उसे बेचने के लिए देखने आए थे। भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है। भाजपा ने एयरपोर्ट, रेल सहित कई संस्थानों को निजी हाथों में बेचने का कार्य कर रही है। किसान धान बेचने के लिए खरीद केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं। गन्ने का करोड़ों रुपये का भुगतान बाकी है। डीजल, पेट्रोल, सरसों के तेल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। केंद्र सरकार अपने उद्योगपति मित्रों की जेब भरने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार जा रही है, समाजवादी सरकार एक बार फिर आ रही है। सीएम योगी ने पांच वर्षों तक केवल धुआं उड़ाया है। पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि जनता अब भाजपा सरकार को विदा करने का मन बना चुकी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिंद्र यादव और संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया। इस दौरान रणविजय सिंह उर्फ मोहन, सत्यकाम पांडेय, छठ्ठू यादव, राकेश कुमार पांडेय, शैलेंद्र सिंह, बालकृष्ण मिश्रा सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
वार्ता