बिजली मंत्री की बगावत से भाजपा को लगा करंट- निर्दलीय उतरने...
रानियां सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि वह जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेंगे।
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई टिकट वितरण की घोषणा के साथ ही भगवा पार्टी में बगावत तेज हो गई है सांसद की मां सावित्री जिंदल के बाद अब हरियाणा के बिजली मंत्री ने भी बगावती सुर अपनाते हुए बीजेपी को करंट का झटका दिया है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट काटे जाने के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने का एलान करते हुए चुनाव मैदान में निर्दलीय उतरकर इलेक्शन लड़ने की घोषणा की है।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अपने वाले बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला आगामी 8 सितंबर को रानियां में शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत का एहसास करायेंगे।
बिजली मंत्री ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हाई कमान ने मुझे डबवाली विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ने का ऑफर दिया है, लेकिन मैंने बीजेपी के इस ऑफर को ठुकरा दिया है। रानियां सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि वह जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेंगे।